करनपठार पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

करनपठार पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
करनपठार।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी थाना करनपठार नेतृत्व में हमराह प्रआर. 135 मोहन सिंह धुर्वे, आर. 368 मनोज कुशवाहा, आर. 287 विनोद कुमार, म.आर. 331 राखी मरापे, म. आर. 340 शशि गोड थाना करनपठार के द्वारा सूचना कर्ता के सूचना दर्ज करने से पूर्व जिला डिण्डौरी तरफ पता तलास किया जो ग्राम सुनियामार जिला डिण्डौरी में काल्पनिक नाम पुष्पकली देवी के सगे संबधियो के घर से दस्तयाब कर परिजोनो को सपुपुर्द किया गया । पुष्पकली बाई के  दस्तयाब होने में थाना प्रभारी निरी. पी. सी. कोल, हमराह प्रआर. 135 मोहन सिंह धुर्वे, आर. 368 मनोज कुशवाहा, आर. 287 विनोद कुमार, म.आर. 331 राखी मरापे, म. आर. 340 शशि गोड का अहम सराहनीय योगदान रहा ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *