अमृतसर | स्कूल ऑफ एमिनेंस करमपुरा में प्रिंसिपल अनु आनंद की अगुवाई में चार साहिबजादों की शहीदी को समर्पित सेमिनार, क्विज और भाषण मुकाबले करवाए गए। इस दौरान लेक्चरार रविंदर रंधावा ने साहिबजादों की शहादत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। लेक्चरार जगदीप कौर ने शहादत के साथ धार्मिक गीत के साथ निहाल किया। इस मौके पर भाषण मुकाबले और क्विज मुकाबलों में विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लेक्चरार सुखवंत सिंह, राजिंदर सिंह, जतिंदरपाल छीना, पंकज सिंह, नीरू गुप्ता, यादविंदर सिंह आदि मौजूद थे।