लुधियाना|डॉ. आरसी जैन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल नारंगवाल के लक्ष्य बंसल ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर लक्ष्य का स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन ने लक्ष्य बंसल और उनके कोच तौहीद अंसारी महासचिव, वॉरियर्स जर्नी कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया को सम्मानित किया। डब्ल्यूजेकेएफआई के परिवार और अधिकारियों को भी उनके अथक प्रयासों और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जिन्होंने इस चैंपियन को तराशा और सफलता की ओर उसका मार्गदर्शन किया। उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि ने न केवल उत्कृष्टता के प्रति उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को उजागर किया, बल्कि कराटे समुदाय को भी गौरवान्वित किया। यह मान्यता कड़ी मेहनत को महत्व देने और भविष्य के चैंपियनों का मार्गदर्शन करने की भूमिका का प्रमाण है।