रांची| स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से 27 अप्रैल को कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन राज्य के कराटे रेफरी व जज का टेक्निकल सेमिनार यूनियन क्लब में आयोजित करेगा। सेमिनार एसकेएजे के अध्यक्ष हांसी मानस सिन्हा की अध्यक्षता में होगा। सेमिनार में झारखंड के कराटे रेफरी व जज भाग लेंगे।