फिल्म ‘धुरंधर’ ने अक्षय खन्ना की लाइफ और काम दोनों को लाइमलाइट में ला दिया है। अक्षय ने रहमान डकैत बना ऑडियंस पर ऐसा जादू चलाया है कि लोग अब उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं। ऐसे में ऑडियंस दशकों पहले के उनके पुराने वीडियो, इंटरव्यू और डेटिंग की खबरों को ढूंढ-ढूंढकर कर निकाल रहे हैं। इस वक्त अक्षय खन्ना का करिश्मा कपूर की शादी से एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में करिश्मा दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। करिश्मा से मिलने के लिए अक्षय खन्ना अपने बड़े भाई राहुल खन्ना के साथ मौजूद हैं। राहुल करिश्मा को गले लगाकर उन्हें शादी की बधाई देते हैं। उसके बाद अक्षय आगे बढ़ते हैं और करिश्मा का हाथ चूम उन्हें शादी की बधाई देते हैं। इस वीडियो ने अक्षय और करिश्मा की शादी को लेकर फैली पुरानी अफवाहों को फिर से हवा दे दी है बता दें कि 1990 के दशक में अक्षय और करिश्मा ने साथ में काम किया था। तब दोनों की डेटिंग की अफवाहें थीं। ऐसी खबरें थीं कि अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद करिश्मा अक्षय के करीब आ गई थीं। कहा जाता है कि दोनों को प्यार हो गया, इतना कि करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने अक्षय के पिता विनोद खन्ना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। ऐसी अफवाहें हैं कि करिश्मा की मां बबीता कपूर अक्षय के साथ उनके रिश्ते के पक्ष में नहीं थीं, क्योंकि उस समय उनकी बेटी अपने करियर के पीक पर थीं।


