अजमेर में करोड़ों रुपए खर्च कर पुष्कर रोड पर बनाई गई सीमेंटेड सड़क को बिना अनुमति खोदने का काम बुधवार को भी जारी है। इस मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शिकायत भी मंगलवार को पुलिस में दे दी गई लेकिन अब तक न काम रुका है और न ही कोई कार्रवाई निर्माण विभाग की ओर से की गई है। इस सम्बन्ध में बात करने पर अधिशाषी अभियंता विपिन जिंदल ने कहा कि सड़क की बिना अनुमति खुदाई की गई और ऐसे में शिकायत आनासागर पुलिस चौकी में दी गई है। जिंदल ने कहा कि काम रोक दिया गया था और फिर से काम शुरू करने की उनको कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह था मामला अजमेर में आईजीएल कंपनी द्वारा बिना अनुमति पुष्कर रोड अद्वैत आश्रम की नई सीसी सड़क खुदाई के मामले में कंपनी के प्रबंधक घनश्याम पाटीदार के खिलाफ शिकायत दी। पीडब्लूडी के एक्सईएन (सिटी) विपिन जिंदल ने आनासागर पुलिस चौकी में शिकायत दी कि आईजीएल ने बिना अनुमति डेढ़ फीट की चौड़ाई में 300 फीट सड़क खोद दी। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। खुदाई जारी अद्वेत आश्रम से पुष्कर की तरफ सीमेन्ट सड़क को खोदने के लिए करीब दस मजदूर लगे हैं और यहां खुदाई कर मिट्टी हटा रहे हैं। इन मजदूरों से जब बात की तो उनका कहना रहा कि ठेकेदार ने उनको यहां काम पर लगा रखा है। ठेकेदार मौके पर नहीं मिला लेकिन उसके प्रतिनिधि ने बताया कि वह कुछ नहीं बता सकता। नहीं थम रहे अवैध काम पहले आईजीएल कंपनी द्वारा गैस लाइन डालने के कारण अजमेर में कई बार पानी की पाइप लाइन टूट चुकी है। जलदाय विभाग ने क्रिश्चियनगंज थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। नगर निगम को पत्र लिखकर गैस लाइन डाल रही कंपनी पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था। कई बार मौखिक नाराजगी भी जताई गई। वहीं शहर में सीवर लाइन डालने के कारण करीब 20 बार पानी की पाइप लाइनें तोड़ी गईं। आईजीएल कंपनी के अलावा शहर में दूर संचार कंपनियां तथा बिजली कंपनियां भी बिना अनुमति सड़क खोद रही हैं। डिवाइडर तोड़कर बीच सड़क मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। भक्तिधाम के सामने डिवाइडर तोड़कर रातोरात टावर की फाउंडेशन डाल दी गई। ……….. पढें ये खबर भी… अजमेर स्टेशन पर 24 ट्रेन 12 दिसम्बर को नहीं आएगी:गुलाबबाड़ी फाटक पर आरयूबी निर्माण के चलते बदलाव, बाईपास होते हुए दौराई-मदार से गुजरेंगी अजमेर के गुलाबबाड़ी रेल फाटक पर चल रहे आरयूबी निर्माण के कारण 12 दिसंबर को 24 ट्रेनें अजमेर जंक्शन के मुख्य स्टेशन पर नहीं आएंगी। ये बाईपास ट्रैक से गुजरकर सैटेलाइट स्टेशन मदार या दौराई स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पूरी खबर पढें


