कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन मांगों को मनवाने 16 को निकालेगा रैली

भास्कर न्यूज | बालोद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 16 जुलाई को रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। यह आंदोलन मोदी की गारंटी के साथ 11 बिंदुओं की मांग को लेकर किया जा रहा है। इसी को लेकर बालोद रेस्ट हाउस में शाम 4 बजे बैठक हुई। इसमें फेडरेशन से जुड़े संगठनों के जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि 16 जुलाई को सभी ब्लॉक में अनुभागीय अधिकारी और जिला मुख्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके लिए सभी जिला अध्यक्ष दोपहर 1 बजे तक कार्यालय में मौजूद रहेंगे। 1 बजे तंदुला रिसॉर्ट गेट से रैली शुरू होगी। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। बैठक में कबीरधाम कलेक्टर द्वारा 42 कर्मचारियों को कान पकड़वाने की घटना की निंदा की गई। फेडरेशन ने इस मामले में कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि भविष्य में किसी अधिकारी ने कर्मचारी से अभद्र व्यवहार किया तो फेडरेशन सशक्त मोर्चा खोलेगा। बैठक में जिला संयोजक लोकेश कुमार, महासचिव घनश्याम पुरी, पेंशनर फोरम संयोजक मधुकांत यदु, राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र देशलहरे, राधेश्याम साहू, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष परशुराम धनेन्द्र, तामेश्वर कौशल आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *