भास्कर न्यूज |लुधियाना जे.के इंडस्ट्री के मालिक अमित गुलाटी ने थाना फोकल पॉइंट में चोरी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह अन्य कंपनियों के साथ ठेके पर रंगाई का काम करते हैं। इस दौरान उनके पास लोहे के नट-बोल्ट, नल और अन्य सामान आते हैं, जिन्हें रंगाई कर फिर पैकिंग कर दिया जाता है। अमित गुलाटी के अनुसार, बीवीएम इन-कॉरपोरेट कंपनी ने 4830 किलो नट बोल्ट रंगाई के लिए दिए थे। उनके कर्मचारियों ने रंगाई का काम पूरा करने के बाद सामान की डिलीवरी की। इसके कुछ समय बाद बीवीएम कंपनी के मालिक का फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके सामान में 70 किलो नट बोल्ट कम हैं। इसके बाद जब गुलाटी ने अपने कर्मचारियों से संपर्क किया तो उनका फोन बंद पाया गया। तीन दिनों तक इंतजार करने के बाद अमित गुलाटी ने थाना फोकल पॉइंट में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों गुलाब चंद (वासी दुर्गा कॉलोनी), राहुल कुमार और बिहारी प्रसाद के खिलाफ चोरी का पर्चा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।