सवाई माधोपुर शहर के पुरानी तहसील के पीछे स्थित चुडैल्या बालाजी मंदिर के पास गोयल फार्म पर सभी कथा रसिक भक्तों के सहयोग से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के बाद यहां संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले सुबह 9:00 बजे से रंगनाथ जी के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी कलश यात्रा रघुनाथ जी के मंदिर सदर बाजार से सिनेमा चौराहा सब्जी मंडी गीता भवन रामलीला मैदान लठबीर बालाजी 72 सीडी स्कूल तत्कालेश्वर महादेव मंदिर बर्फ फैक्ट्री होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। श्रीमद्भागवत जी को रघुनाथ सिंह राठौड़ और प्रधान कलश को उनकी धर्मपत्नी शकुंतला कंवर ने उठाया। जबकि बाल गोपाल और द्वितीय कलश को दामोदर सैनी और उनकी पत्नी पिंकी सैनी ने उठाया। इस दौरान ठाकुर जी को मनीष अग्रवाल लेकर चले। वहीं आगे आगे झंडे को विशाल शर्मा लेकर चले। इस अवसर पर कजोड़ मल जैन, प्रहलाद शर्मा, महेश शर्मा, दिनेश गर्ग, फतेह सिंह कल्याण चंद गुप्ता, विष्णु शर्मा नंदू सिंधी फल वाले हुकम पटवारी, लालू सैनी, सुरेश अग्रवाल पढ़ाना वाले, प्रहलाद सैनी सत्य प्रकाश सेन श्याम सुंदर अग्रवाल कई गणमान्य भक्त उपस्थित रहे। इस दौरान कथावाचक पंडित अमित वशिष्ठ महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बतलाई भगवान की कथा सुनने से जीव का कल्याण होता है।