कलश यात्रा निकाल अखंड रामायण का किया शुभारंभ

भास्कर न्यूज| अरंड अरंड में मंगलवार को त्रिदिवसीय अखंड रामायण आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ग्राम में कलश यात्रा व गौरी पूजा के साथ ग्राम भ्रमण करवाया गया। रामचरितमानस गान अखंड रामायण का 58 वां साल है जो कि प्रति वर्ष चैत्र माह के कृष्ण पक्ष एकादशी को शुभारंभ किया जाता है। ग्राम के सुख, समृद्धि व शांति की कामना की गई। कलश यात्रा में शिवचरण ध्रुव, कौतुक पटेल, दिगंबर पटेल, सरपंच शोभा राम ध्रुव, देवानंद पटेल, कुरसो राम पटेल, गंगाधर निर्मलकर, लल्लू साहू, अमर सिंग पटेल, हेमलाल ध्रुव, गौरी पटेल, कविता पटेल, कामिनी निर्मलकर, सरस्वती ध्रुव, जानकी, चैंपेश्वरी, टिकेश्वरी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *