रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी के डिप्टी मैनेजर से साइबर ठगी हुई है। महिला ने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखकर मैसेज किया। जिसके बाद ठगों ने अलग-अलग टास्क के बहाने करीब 5 लाख 20 हजार रुपए वसूल कर लिए। महिला ने ठग को दर्जनभर से ज्यादा ट्रांजेक्शन किए हैं। यह पूरा मामला खमतराई थाना इलाके का है। खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जयश्री वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह कलिंगा यूनिवर्सिटी में डिप्टी मैनेजर के पद पर हैं। 4 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम में वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखा। ठगों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। फिर वह महिला को अलग-अलग टास्क देने लगे। इस दौरान महिला को पैसे इन्वेस्ट करने में प्रॉफिट का भी झांसा दिया गया। 5 लाख 20 हजार वसूल कर लिए महिला ने ठगों के बताएं मुताबिक, अलग-अलग बैंक अकाउंट में 20 हजार, 1 लाख, 1 लाख 45 हजार जैसे अमाउंट ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आरोपियों ने करीब 5 लाख 20 हजार रुपए वसूल कर लिए। महिला को जब पैसे रिटर्न नहीं हुई तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने खमतराई थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।