कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना का बड़ेकनेरा दौरा:स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, विकास कार्यों की समीक्षा की

कोंडागांव जिले की कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा का पहला दौरा किया। जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित बड़ेकनेरा में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भवन में सीपेज, इमरजेंसी लाइट की कमी और पुरानी एम्बुलेंस की समस्याएं सामने आईं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मुंडागुडा पारा में उन्होंने रुर्बन मिशन से बने 29 लाख रुपए के डैम का निरीक्षण किया। किसानों को डैम के पानी से फलदार पौधों की खेती का सुझाव दिया। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग तक 2 किलोमीटर पक्की सड़क की मांग की। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवास योजना के सर्वे का जायजा कलेक्टर ने आवास योजना के सर्वे का जायजा लिया। हितग्राहियों से सीधे बातचीत कर सर्वे की प्रक्रिया और पारदर्शिता की जानकारी ली। कार्यक्रम में सरपंच प्रकाश चुरगिया, उपसरपंच सोहन लाल कश्यप, निर्माण समिति सभापति गणेश मानिकपुरी, पंचगण, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *