कलेक्टर ने किया विज्ञान मेले का उद्घाटन:छात्रों ने रोबोट सहित कई आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में आज दोपहर तीन दिवसीय विज्ञान मेले का उद्घाटन जिला कलेक्टर श्वाति चौहान ने किया। उन्होंने स्टालों पर रखे विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने न केवल मॉडल के बारे में बताया, बल्कि उनके सवालों का भी जवाब दिया। इससे पूर्व, जिला कलेक्टर के विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। एनसीसी इंचार्ज शशि पुरोहित के नेतृत्व में कैडेट्स बैंड धुन के साथ उन्हें कार्यालय तक लेकर गए। कलेक्टर ने मेले के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बालक-बालिकाओं में खोज की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम में अन्य अतिथि डीटीओ विनोद कुमार लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सोहन राम विश्नोई और आयोजक विद्यालय के प्रिंसिपल मनमोहन पुरोहित भी उपस्थित थे। इन सभी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विज्ञान मेले का विधिवत शुभारंभ किया। विज्ञान मेले में जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) और सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार और कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। ग्राम पंचायत अखाधना के सीनियर स्कूल की 10वीं की छात्रा पतासी द्वारा बनाया गया रोबोट का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यह रोबोट चलकर भी दिखाता है और इसकी चमकती आंखें इसे और भी आकर्षक बनाती हैं। दो दशक बाद हो रहे इस विज्ञान मेले को लेकर विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। यह मेला तीन दिनों तक चलेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *