कलेक्टर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं:तीरथ गांव में रात्रि चौपाल, बिजली-पानी और सड़क की शिकायतों का मौके पर समाधान

बूंदी जिले के तालेड़ा उपखंड स्थित तीरथ गांव में बुधवार रात को एक विशेष रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया। चौपाल में ग्रामीणों ने कुल 68 शिकायतें प्रस्तुत कीं। प्रमुख मुद्दों में तीरथ स्थित खेल मैदान का विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, ड्रेन की खुदाई, नहरों की सफाई, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं वितरण, ग्राम सहकारी समिति के लंबित भुगतान का निस्तारण, आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित मामले और झूलते बिजली तारों की समस्या शामिल थी। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, तालेड़ा उपखंड अधिकारी के साथ-साथ जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इस पहल का स्वागत किया और अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *