राष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर दो दिनों के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। राजभवन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक 84 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है, जबकि मुख्य सड़क से जुड़ने वाले 76 बाइलेन को बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट रोड से होते हुए हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक और हॉटलिप्स चौक होते हुए राजभवन पहुंचेगा। इस पूरे रूट पर हर बाइलेन के पास अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। काफिला गुजरने से ठीक 5 मिनट पहले बंद रहेंगे बाइलेन काफिला गुजरने से ठीक 5 मिनट पहले बाइलेन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और काफिले के गुजरने के बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर ही इन्हें खोला जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 31 जुलाई को शाम 4 से 7 बजे और 1 अगस्त को सुबह 7 से 10 बजे के बीच इस मार्ग का उपयोग कम से कम करें। इस संबंध में आदेश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जारी किया है। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को भी ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट किया है। जिनकी फ्लाइट शाम 5 से 6:30 बजे के बीच है, उन्हें किसी भी हाल में 4:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है। वहीं, 1 अगस्त को सुबह 8 से 10 बजे के बीच की फ्लाइट पकड़ने वालों को सुबह 7:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। यात्रियों को रिंग रोड, सदाबहार चौक, घाघरा रोड और हेथु बस्ती के रास्ते एयरपोर्ट पहुंचने की अनुमति दी गई है। अरगोड़ा से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और ई-रिक्शा बंद 31 जुलाई की शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अरगोड़ा से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा शहर में 31 जुलाई को दोपहर 3 से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन और सुबह 8 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की इंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। 1 अगस्त को सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े और सुबह 7 से 11 बजे तक छोटे मालवाहकों का भी शहर में प्रवेश व परिचालन बंद रहेगा। 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। जिला बल के अलावा जैप, आईआरबी, रैप और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों और राजभवन के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रूट पर तीन लेयर में सुरक्षा बल लगाए गए हैं। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। रूट डायवर्जन की बात करें तो 1 अगस्त को सुबह 7 से 10 बजे तक शहर से कांके, रातू, काठीटांड़, दलादली और कटहल मोड़ जाने वाले वाहन सवार मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर और बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे। जबकि आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़ और कांटाटोली फ्लाईओवर से प्रवेश करेंगे। 31 जुलाई को शाम 4 से 7 बजे तक भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।