आबूरोड-मावल स्टेशन के बीच ब्रिज पर कल आरसीसी ब्लॉक डालने का काम स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में इस रूट पर चलने वाली किसी भी ट्रेन के संचालन में कोई परिवर्तन नहीं होगा। ऐसे में अब सीकर के रास्ते चलने वाली श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन भी श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी। आपको बता दें कि पहले रेलवे के द्वारा सूचना जारी की गई थी कि आरसीसी ब्लॉक डालने के चलते श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 12 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से श्रीगंगानगर स्टेशन से 3 घंटे की देरी से चलेगी। लेकिन अब कल यह ट्रेन अपने नियमित समय पर ही श्रीगंगानगर स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से रोजाना रात 11 बजे रवाना होती है। जो सुबह सीकर स्टेशन पर 6:55 पर पहुंचती है। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 7 बजे बांद्रा के लिए रवाना होती है।


