जालंधर| प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरा मोहल्ला में रविवार को धार्मिक आयोजनों के संबंध में मीटिंग की गई। इसकी अध्यक्षता मंदिर के मुख्य सेवादार गौरव थापर ने की। मीटिंग में मंदिर के सेवादारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गौरव थापर ने बताया कि 11 मार्च को होली उत्सव श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौकी और 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री बालाजी महाराज का अलौकिक जागरण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को मंदिर परिसर में रंग-बिरंगे फूलों व रंगों से प्रभु के साथ होली खेली जाएगी। बैठक में रोहित कालिया, स्वीटा राम, संजीव जैन, राजेश मदान, मनोज खुराना, अजय सहगल, अमित जगोता, दीपक मोदी, वरुण, गगन गरोवर, पवन मल्होत्रा, मनोज बाहरी व अन्य मौजूद रहे।