सीकर में करीब 10 दिनों तक शीतलहर का असर रहने के बाद अब मौसम में बदलाव आने वाला है। कल सीकर में बारिश होने की संभावना है। दरअसल वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ बारिश की गतिविधियां शुरू होने वाली है। आज सीकर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 3.5 और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार को जिले में सीजन का सबसे घना कोहरा छाया था। हालांकि आज ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की धुंध ही देखने को मिली। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज से प्रदेश में सर्द हवा का प्रभाव कम होने वाला है। 23 दिसंबर से भरतपुर और जयपुर संभाग के 11 जिलों में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि इन जिलों के अलावा प्रदेश में बारिश की गतिविधियां 26 से 27 दिसंबर तक जारी रह सकती है। वहीं सर्द हवा का प्रभाव थोड़ा कम होने से अब लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। अब इस सप्ताह में तापमान जमाव बिंदु के करीब जाने की संभावना बेहद कम है। हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। यदि बात की जाए सीकर में अब तक तेज सर्दी की तो केवल दिसंबर महीने में 7 दिन पारा जमाव बिंदु के नीचे रिकॉर्ड किया गया है। अब तक का सबसे कम तापमान जिले में – 2 डिग्री दर्ज किया गया है। सीकर में 7 दिनों में माइनस में रहा पारा