देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम साय ने ध्वजारोहण कर कई बड़े ऐलान किए। साय ने कहा कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू होगी। छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा। 10 लाख से अधिक आबादी वाले जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। रायपुर से इसकी शुरुआत होगी। पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा, तो इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। रायपुर के बाद बिलासपुर, दुर्ग, समेत अन्य जिलों में इसे शुरू किया जाएगा। वहीं कवर्धा में आजादी के जश्न के दौरान बच्चों के बीच मारपीट हो गई। कक्षा सातवीं-आठवीं पढ़ने वाले बच्चे कुर्सी पर बैठना चाहते थे l कुर्सी नहीं मिलने कारण 2 गुटों में लड़ाई हो गई l घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा महासमुंद जिले के पिथौरा नगर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान विवाद खड़ा हो गया। आमंत्रण कार्ड पर वार्ड नंबर 11 की कांग्रेस पार्षद अनामिका शर्मा का नाम नहीं छापा गया। कांग्रेस पार्षदों ने उपेक्षा का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। बसना से बीजेपी विधायक संपत अग्रवाल ध्वजारोहण कर रहे थे। पार्षदों की नारेबाजी सुनकर वे उनके पास आए। पार्षदों से उन्होंने बातचीत की, इसके बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह दिखा। पहली बार रायपुर, दुर्ग, कांकेर और कोंडागांव के मस्जिदों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग बोले- पहले दरगाह में ध्वजारोहण किया करते थे इस बार मस्जिद में मौका मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है। गरियाबंद में बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस मना। देवभोग में छात्रों ने ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली। स्वतंत्रता दिवस की ये तस्वीरें भी देखिए…