कबीरधाम जिले के कवर्धा में शुक्रवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। पोड़ी से कवर्धा की ओर आ रही कार बिलासपुर-रायपुर बायपास के बीच पहुंची ही थी कि उसके इंजन से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत कार रोककर बोनट खोलकर जांच करनी चाही, लेकिन बोनट खोलते ही आग भड़क गई और कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन दल करीब एक घंटे की देरी से पहुंचा। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और केवल ढांचा ही बचा था। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।