कवर्धा में संदिग्ध परिस्थितियों में ASI की मौत:कमरे में मृत पाए गए, VIP ड्यूटी के दौरान नहीं पहुंचे तैनाती स्थल

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ASI शेषनाथ चौबे की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वो चिल्फी थाने में पदस्थ थे। जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो एक आरक्षक उन्हें बुलाने गया। लेकिन वे कमरे में मृत अवस्था में मिले। हालांकि, अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, एएसआई VIP आगमन को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन तय समय पर ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचे। जब एक आरक्षक उन्हें बुलाने उनके कमरे में गया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब आरक्षक ने कमरे के भीतर जाकर देखा तो एएसआई शेषनाथ चौबे बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। छूकर देखने पर उनका शरीर पूरी तरह ठंडा पाया गया। इसके बाद अन्य स्टाफ को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने भी कोई शारीरिक हलचल न पाए जाने के बाद उनकी मौत की पुष्टि की गई। पोस्टमॉर्टम के भिजवाया गया शव ASI के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले DSP कृष्णा चंद्राकर का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। 1992 में हुए थे भर्ती, कई स्थानों पर दे चुके थे सेवा एएसआई शेषनाथ चौबे वर्ष 1992 में जिला राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने विभाग में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दी थीं। वर्तमान में वह 28 अप्रैल 2025 से थाना चिल्फी में पदस्थ थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *