कवर्धा में SDM को कॉलर पकड़कर पीटा…VIDEO:पटवारी के खिलाफ ABVP कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन; भड़कते हुए SDM ने कहा-हटाओ इनको

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया में ABVP कार्यकर्ताओं और SDM के बीच मारपीट हो गई। छात्र नेता एक पटवारी और तहसीलदार पर वसूली करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान SDM संदीप ठाकुर बाहर निकले और प्रदर्शन कारियों पर भड़क गए। भड़कते हुए SDM ने तहसीलदार और पुलिस को कहा कि, इन लोगों को हटाइए। इसके बाद विवाद बढ़ गया और प्रदर्शनकारी छात्र नेता भी हाथापाई पर उतर आए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। ABVP का दावा, काम के लिए वसूली हो रही एबीवीपी का दावा है कि किसानों और छात्रों से पटवारी वसूल हजारों रुपए वसूल रहा है। किसानों की पर्ची बनाने, नामांतरण करने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप हैं। उनकी मांग थी कि, दोषी पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई हो, उन्हें सस्पेंड किया जाए। देर रात तक हुआ बवाल कार्रवाई की मांग को लेकर ही प्रदर्शनकारी पंडरिया एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने बैठे थे। कार्यालय के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को SDM संदीप ठाकुर खुद हटाने लगे। इसी बीच जमकर झड़प हुई। इसके बाद SDM और कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस ने बीच बचाव किया। बताया जा रहा है कि, कुछ देर हटने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता रात को फिर धरने पर बैठ गए। आधी रात तक यहां बवाल चलता रहा। इन कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने वाली ऑडियो भी उपलब्ध कराई है। हालांकि उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ————————– छत्तीसगढ़ में मारपीट से जुड़ी और खबरें 1. किम्स के डायरेक्टर को जमीन पर पटककर पीटा…VIDEO:छोटे भाई पर लपका और दबाया गला, महिला डॉक्टर की भी पिटाई; संपत्ति विवाद में मारपीट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ और मुक्के से मारता दिख रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर… 2. हेडमास्टर ने महिला BEO का गला दबाया..VIDEO:सिग्नेचर कराने के दौरान टेबल पर पटककर पीटा; रायपुर में ऑफिस के अंदर सिर पर पटकी फाइलें रायपुर के अभनपुर में एक हेडमास्टर का महिला BEO से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। ऑफिस के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, फिर एक-दूसरे के सामने फाइलें पटक दी। अचानक हाथापाई हुई। हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबा दिया। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *