कवि सम्मेलन: बारिश के बीच भी रातभर लगते रहे हंसी के ठहाके

भास्कर न्यूज | ​जशपुरनगर बालाजी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित 21वें वार्षिक जशपुर गरबा महोत्सव और इसके साथ ही विराट कवि सम्मेलन का समापन अत्यंत शानदार और यादगार रहा। नौ दिनों तक चले इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जशपुर का यह लगातार 21वां गरबा महोत्सव इस वर्ष भी सफलता के नए आयाम छू गया। इस वर्ष 800 प्रतिभागियों ने गरबा के लिए पंजीकरण कराया था, जिन्होंने नौ दिनों तक माता की भक्ति में लीन होकर गरबा का आनंद लिया। प्रतिभागियों ने बालाजी म्यूजिकल ग्रुप और खगेश कुमार सारथी के ग्रुप द्वारा दिए गए शानदार संगीत पर प्रतिदिन गरबा किया। समिति द्वारा प्रतिदिन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। दशहरे के अगले दिन, जशपुर के इतिहास में पहली बार विश्व स्तरीय कवियों का आगमन हुआ, जिसने जशपुरवासियों की बेसब्री को खत्म किया। बालाजी जनकल्याण समिति के मंच पर हुए इस विराट कवि सम्मेलन ने बारिश के बीच भी रात भर हंसी के ठहाके लगवाए। समिति के कार्यकर्ताओं ने विख्यात कवियों—दिनेश बावरा (मुंबई), एहसान कुरैशी (मुंबई), रोहित शर्मा (मुंबई) तथा पद्मिनी शर्मा (दिल्ली)—का सह-सम्मान स्वागत करते हुए उन्हें नगर में प्रवेश कराया। कवियों ने जशपुर में मिले भव्य स्वागत पर अभिभूत होकर कहा कि, “जैसा स्वागत जशपुर में हम सबका हुआ है, भारत के किसी भी कोने में हमारा स्वागत ऐसा नहीं हुआ। जशपुर सच में लाजवाब है।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *