बलौदाबाजार जिले में मड़कडा और झबड़ी गांव के बीच शनिवार को पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों गांवों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें झबड़ी गांव निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेमचंद कौशिक (27) गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत नाजुक है और उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। नानू की मौत के बाद देर रात कसडोल थाना क्षेत्र की पुलिस जब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मडकड़ा गांव पहुंची, तो गांववालों ने पथराव कर दिया। इससे दो गाड़ियों के शीशे टूट गए और ग्रामीणों ने पुलिस को 3-4 घंटे तक घेरे रखा।
हालात बिगड़ते देख एएसपी अभिषेक सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा घेरे में पुलिस ने लंबी मशक्कत कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें ले जाने से भी रोकने की कोशिश की।
पुलिस पर हमले के बाद एएसपी फोर्स लेकर गांव पहुंचे पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। 3 आरोपियों की गिरफ्तारी देर रात होने से उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। – अभिषेक सिंह, एएसपी