कहीं भवन जर्जर तो कहीं दो माह से बिजली नहीं, कई जगहों पर शुगर जांच ​स्ट्रिप नदारद, लोग बोले- व्यवस्था भी बदले

रांची सहित राज्य भर में चल रहे अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक कर दिया गया है। नाम बदलने पर तो राजनीतिक पार्टियां सियासत कर रही हैं। लेकिन ये क्लिनिक किस हाल में चल रहे हैं। जिन जगहों पर यह चल रहे हैं, वहां क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को जो सुविधाएं मिलने की बात कही गई थी, वह मिल रही हैं या नहीं, इस पर कोई राजनीतिक पार्टी सियासत नहीं कर रही। इन क्लिनिक की क्या स्थिति है, यह देखने के लिए भास्कर रिपोर्टर खुद मरीज बनकर वहां गया। शहर के चार अटल मोहल्ला क्लिनिक में जाकर वहां की सुविधाओं को देखा और जाना। कहीं पर जर्जर भवन में क्लिनिक चलता मिला तो कहीं पर दो माह से बिजली ही नहीं है। कहीं ब्लड शुगर जांच करने की ​िस्ट्रप की आपूर्ति कई महीनों से नहीं हो रही है, तो कहीं डॉक्टर साहब समय पर उपस्थित नहीं मिले। रांची में पंडरा, हटिया कल्याणपुर, सिरमटोली, जोगो पहाड़ मोरहाबादी, कर्बला चौक, बांधगाड़ी, भरमटोली, हथिया गोंदा, कोकर के तिरिल और कांटाटोली बस स्टैंड में अटल क्लिनिक चलाए जा रहे हैं। लोगों ने कहा नाम के साथ व्यवस्था में भी सुधार हो। कांटाटोली : दो महीने से बिजली नहीं, अंधेरे में मरीजों का इलाज कांटाटोली स्थित क्लिनिक में पिछले दो महीने से बिजली नहीं है। क्लिनिक में दो दिन से डॉक्टर भी नहीं आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें नामकुम में लगे कैंप में भेज दिया गया है। क्लिनिक की नर्स ने बताया कि दो माह पूर्व अचानक बारिश व गर्जन के बाद बिजली गुल हो गई थी। जिसके बाद सीएस ऑफिस में आवेदन दिया गया कि बिजली ठीक कराई जाए। लेकिन आज तक बिजली ठीक नहीं हो सकी है। पहाड़ी रोड : जर्जर भवन, डॉक्टर और सहायक भी अंदर बैठने से डरते हैं
पहाड़ी रोड स्थित अटल क्लिनिक जर्जर भवन में चल रहा है। जिस भवन में क्लिनिक चल रहा है, वहां डॉक्टर व नर्स (सहायक) भी अंदर बैठने में डरते हैं। क्लिनिक के डॉक्टर और नर्स ने बताया कि कब जर्जर छत नीचे गिर जाएगी, इसका डर सताता है। छत की स्थिति देखी जा सकती है, इसलिए किसी भी मरीज को अंदर बैठने के लिए नहीं कहा जाता। मरीज के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं, वह भी खराब हो गई हैं। कर्बला चौक : शुगर जांच ​स्ट्रिप कई माह से नहीं सिरमटोली : आने का समय 9 बजे, डॉक्टर आते हैं 10 बजे के बादकर्बला चौक स्थित क्लिनिक में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लग जाती है। डॉ. आरपी बर्णवाल यहां मरीजों को देखते हैं। हर दिन 50 से अधिक मरीज आते हैं। कई मरीजों को शुगर जांच कराने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन क्लिनिक में जांच करने वाली मशीन तो उपलब्ध है, लेकिन ​स्ट्रिप ही नहीं है। इस वजह से मरीजों को बाहर से शुगर जांच करा कर आने की सलाह दी जा रही है। यहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीज आते हैं। क्लिनिक का समय सुबह 9 बजे से एक बजे तक शुरू से ही निर्धारित है। सिरमटोली स्थित क्लिनिक में सुबह 9 बजे नर्सें तो आ जाती हैं, लेकिन डॉक्टर साहब 10 बजे के बाद ही आते हैं। जो मरीज दिखाने के लिए आते हैं, अगर वे सुबह 9 बजे आ गए तो उन्हें इंतजार करना पड़ता है। भास्कर रिपोर्टर ने भी यहां 10 बजे तक सोमवार को इंतजार किया। लेकिन डॉक्टर साहब नहीं पहुंचे। अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत 2019 में रघुवर सरकार ने की थी। क्लिनिक में ओपीडी के अलावा टीकाकरण, प्रसव पूर्व देखभाल, परिवार नियोजन, टीबी, मलेरिया की जांच के लिए बलगम व ब्लड सैंपल कलेक्शन सहित शुगर, बीपी की जांच मुफ्त होती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *