कांकेर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर कोकपुर ग्राम पंचायत में अवैध रेत भंडारण का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में बिना अनुमति के रेत के बड़े-बड़े अंबार मिले हैं। यहां भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है। रात के समय हाइवा में भरकर इसकी बिक्री की जा रही है। ईंट भट्ठा प्लांट के पीछे भी रेत के ढेर पाए गए हैं। गांव में करीब 8 से 10 स्थानों पर अवैध रेत डंप की गई है। धूल की समस्या ग्रामीण परेशान ग्रामीणों का कहना है कि रेत भंडारण से उड़ने वाली धूल से उन्हें परेशानी हो रही है। इससे नदी और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पढ़ाई छोड़ ट्रैक्टर में काम कर रहे स्कूली बच्चे ग्रामीणों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि स्कूली बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़कर ट्रैक्टर में काम करने जा रहे है। तत्काल आर्थिक लाभ के लिए बच्चों का भविष्य दांव पर लग रहा है। गांव के जनप्रतिनिधियों ने ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई होगी कांकेर एसडीएम अरुण वर्मा ने इस पूरे मामले पर कहा कि कोकपुर अवैध रेत डंप होने की जानकारी मुझे मिली है। जल्द ही राजस्व टीम द्वारा रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोकपुर के अलावा 2-3 पंचायतों में भी अवैध रेत डंप होने और तस्करी के मामले सामने आए हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए सभी के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।