कांकेर नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह:नए अध्यक्ष समेत 21 पार्षदों को SDM ने दिलाई शपथ, सांसद भोजराज नाग रहे मौजूद

कांकेर नगरपालिका परिषद के नए बस स्टैंड के शेड प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और 21 वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने सभी को पद की शपथ दिलाई। समारोह में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला पंचायत कांकेर की नई अध्यक्ष किरण नरेटी और उपाध्यक्ष तारा ठाकुर भी मंच पर मौजूद रहीं। अध्यक्ष समेत 21 पार्षदों ने ली शपथ नगरपालिका के नए अध्यक्ष अरुण कौशिक को प्रशासक ने पद की गरिमा और भारत के संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी 21 वार्ड पार्षदों ने भी शपथ ली। सांसद भोजराज नाग ने नए अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप कांकेर का चहुंमुखी विकास होना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। मिलजुलकर काम करने की अपील नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कौशिक ने कहा कि वे नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी पार्षदों से मिलजुलकर काम करने की अपील की। पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, शालिनी राजपूत सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *