कांकेर पुलिस लाइन के पास मिला कुत्ते का शव:बदबू के बीच किसान खेती करने को मजबूर, गोलीकांड से जुड़ रहे तार

कांकेर पुलिस लाइन के पास मोहपुर इलाके में एक कुत्ते का शव मिला है। दुर्गंध के कारण किसानों को दिक्कतें हो रही है। किसानों ने मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। यह मामला पूरा गोलीकांड से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। नदी किनारे झाड़ियों में मिले कुत्ते के सड़े हुए शव के आसपास मक्खियां मंडरा रही हैं। किसानों का कहना है कि दो दिन पहले कोई जानवर इस कुत्ते को यहां लाया और खा गया। इस कारण वे नाक बंद करके खेती करने को मजबूर हैं। कुछ लोगों को कुत्तों के शवों के साथ देखा गया था सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को कुत्तों को बोरे में भरकर पुलिस लाइन स्थित मंदिर के पास से नदी की ओर ले जाते देखा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुत्तों को दफना दिया गया। हालांकि, नदी के दूसरे छोर पर एक सड़े हुए कुत्ते का शव मिलने से मामला संदिग्ध हो गया है। जांच टीम का गठन पुलिस लाइन के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली। ड्यूटी के दौरान कॉलोनी से बाहर रहने के कारण वे समय पर स्थिति को समझ नहीं पाए। अब एक जांच टीम का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *