कांकेर जिले के विकासखंड चारामा के ग्राम सराधुनवा गांव के आश्रित ग्राम रतेसरा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 का भवन जर्जर स्थिति में है। इस भवन की छत से पानी रिस रहा है और सीमेंट जगह-जगह से उखड़ गया है। छत की लोहे की छड़ें अपनी पकड़ छोड़ चुकी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण छत कभी भी गिर सकती है। इससे वहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। 2019 से नहीं किया गया है मरम्मत ग्रामीणों के अनुसार, साल 2019 में निर्मित इस आंगनबाड़ी केंद्र का कभी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। वार्ड क्रमांक 14 के पंच धनेश्वर कुंजाम और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की जा चुकी है। कार्यकर्ता घर के आंगन में चला रही आंगनबाड़ी सुशासन त्योहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत के माध्यम से जनचौपाल में भी यह मुद्दा उठाया गया था। निरीक्षण भी किया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांति सलाम अपने घर के आंगन में केंद्र का संचालन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में कुल 19 बच्चे अध्ययनरत हैं। महिला बाल विभाग से भी की गई है शिकायत भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी ग्राम पंचायत और महिला बाल विभाग को भी दी गई है। ग्राम पंचायत सराधुनवागांव की सरपंच सरस्वती नरेटी ने कहा कि उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी है। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को होने वाली ग्राम सभा में पंचायत की ओर से भवन के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।