कांकेर में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव के निर्देश पर एक विशेष पहल की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दृष्टि और श्रवण बाधित विशेष विद्यालय में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। प्राधिकरण सचिव शांति प्रभु जैन ने स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सचिव ने बच्चों की समस्याओं को समझा और उन्हें आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर के दौरान स्कूल की कई सुविधाओं का जायजा लिया गया। इनमें विशेष शिक्षकों की उपलब्धता, खेल स्थल, भोजन कक्ष, शौचालय और अध्ययन कक्ष शामिल थे। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की भी जानकारी ली गई। सचिव शांति प्रभु जैन ने कहा कि यह प्रयास समाज में समावेशिता को बढ़ावा देने में मदद करेगा, जिससे सभी वर्गों को समान अवसर मिल सकेंगे।