कांकेर में महानदी से निकली कावड़ यात्रा:कावड़ियों ने नंदीश्वर महादेव का किया जलाभिषेक, सांसद और विधायक भी हुए शामिल

सावन मास के अंतिम सोमवार से पूर्व कांकेर में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह कावड़ यात्रा सरंगपाल स्थित छत्तीसगढ़ की गंगा कहे जाने वाली महानदी से जल लेकर निकली। इस यात्रा में कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग और विधायक आशाराम नेताम सहित 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। सभी ने 7 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की। हर वर्ष आयोजित होने वाली इस कावड़ यात्रा में कांकेर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग प्राचीन नंदीश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां मांगी गई मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। तालाब से जल लेकर शुरू की कावड़ यात्रा सरोना के नागरिकों ने भी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एकत्रित होकर हनुमान जी और शीतलामाता की आराधना की। उन्होंने तालाब से जल लेकर कावड़ यात्रा शुरू की। यात्रियों ने 8 किलोमीटर की दूरी तय करके ग्राम बरकई पहुंचकर भीमा महादेव पर जलाभिषेक किया। इस यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा ठाकुर समेत अनेक महिलाएं भी शामिल हुई। महिलाओं ने विशेष झांकियां तैयार की थीं। इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह कावड़ियों का स्वागत किया। दुर्गुकोंदल में कुवारी कन्याओं ने नवई त्यौहार मनाया इसी बीच, दुर्गुकोंदल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कुवारी कन्याओं ने नवई त्यौहार मनाया। इस अवसर पर कन्याओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिव-गौरी का उपवास रखा। उन्होंने निरंतर पूजा-आराधना करते हुए रात्रि जागरण किया और रामायण पाठ का आयोजन किया। अगले दिन कुवारी कन्याओं ने सरोवर में गौरा-गौरी और भोजली की पूजा-आराधना के बाद भोजली का विसर्जन किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *