कांगड़ा में चलती गाड़ी में रील बनाते दिखे पर्यटक:सोशल मीडिया पर युवक-युवती का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा चालान

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों भारी संख्या में लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, लेकिन कुछ पर्यटक रोमांच के नाम पर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला नेशनल हाईवे-503 पर मुबारकपुर से रानीताल के बीच ढलियारा के तीखे मोड़ों पर सामने आया है। जहां चलती गाड़ी में युवक और युवती कार की खिड़की से बाहर निकलकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाते नजर आए। पर्यटक चलती कार से स्टंट करते है इस खतरनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ये पर्यटक सड़क पर तेज रफ्तार में चलती कार से बाहर झुककर स्टंट करते हैं। न तो उन्होंने सीट बेल्ट लगाई थी, और न ही उन्हें इस बात की चिंता थी कि यह हरकत कितनी जानलेवा साबित हो सकती है। दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे दृश्य अब आम हो गए हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले कई पर्यटक नियमों की अनदेखी कर अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए रील बनाते हैं। इससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी ये हरकतें खतरनाक साबित हो सकती हैं। लोगों का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार-एसपी देहरा एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और गाड़ी की पहचान होते ही चालान और अन्य कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। देहरा पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस गाड़ी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 व 177 के तहत 3 हजार का चालान किया है। पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और यात्रा को सुरक्षित बनाए। सिर्फ कुछ सेकेंड की वीडियो के लिए किसी की जिंदगी खतरे में डालना समझदारी नहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *