कांगड़ा में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार:हेरोइन और 50 हजार कैश बरामद, आरोपी पंजाब का रहने वाला

नूरपुर पुलिस जिले की स्पेशल टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने इंडोरा थाना क्षेत्र के गांव गागवल से एक युवक को 62.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और ₹50,000 नकद के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी राकेश उर्फ मुन्ना मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर जिले का निवासी है और वर्तमान में गागवल गांव में रह रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत जारी वारंट के आधार पर उसके ठिकाने पर छापा मारा। कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद तलाशी के दौरान, पुलिस को नशे की खेप और मादक द्रव्य से संबंधित ₹50,000 नकद बरामद हुए। यह बरामदगी नजदीकी स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई। आरोपी राकेश उर्फ मुन्ना को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इंडोरा थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत एफआईआर नंबर 205/25 दर्ज की गई है। मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नूरपुर पुलिस द्वारा नशे के सप्लायर नेटवर्क को खत्म करने की मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता है। नूरपुर पुलिस ने दोहराया है कि वे जिले से नशे को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना है कि समाज को नशे से मुक्त बनाने के लिए ऐसे कड़े कदम भविष्य में भी उठाए जाते रहेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *