कांगड़ा की नूरपुर पुलिस ने ‘नशा मुक्त हिमाचल’ अभियान के तहत चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है। इनकी पहचान पुनीत महाजन उर्फ चिम्पु (निवासी गांव बासा, डाकघर राजा का बाग) और सिकंदर उर्फ निम्मा (निवासी गांव तोकी, डाकघर छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा) के रूप में हुई है। इन दोनों को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पुनीत महाजन के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत छह मामले दर्ज हैं, जबकि सिकंदर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी पहले भी नशा कारोबार में संलिप्त पाए गए थे। नूरपुर जिलाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को आगामी तीन महीनों के लिए जिला कारागार धर्मशाला भेज दिया गया है। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


