कांगड़ा में बस और कार में टक्कर:2 की मौत, एक की हालत गंभीर, स्पीड में था कार ड्राइवर

कांगड़ा में शनिवार देर रात, वोल्वो बस और कार में टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार 3 लोगों में से 2 की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी और कार मटौर की तरफ से गग्गल की तरफ जा रही थी। घटना पुलिस थाना गग्गल के अंतर्गत इच्छी जमानाबाद रोड पर हुई। कार ने विपरीत दिशा में आई और बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। डीएसपी अंकित शर्मा नर बताया कि कार सवार को बाहर निकलकर मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया। मृतकों की पहचान शिनाख्त ध्रुव (28) गांव ढुगियारी, कांगड़ा, पंकज भारती (20) गांव जसोर, कांगड़ा के रूप में हुई। घायल व्यक्ति मुकेश कुमार (24) निवासी गांव जसौर डाकघर रोंखर तहसील नगरोटा बगवां का रहने वाला है। डीएसपी शर्मा ने बताया ऑल्टो कार ड्राइवर के खिलाफ थाना गग्गल में एफआईआर दर्ज की गई है। गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *