हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नगरोटा बगवां में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मनाली से पठानकोट की ओर जा रही एक बस से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की है। मामले में बस में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि प्रेम बस में दो व्यक्ति भारी मात्रा में चरस लेकर सफर कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नगरोटा बगवां के पास सुनेहड़ पुल के पीछे नाका लगाया। बस की जांच के दौरान चरस की यह खेप पकड़ी गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूरपुर तहसील छतरोली के हरीश कुमार उर्फ बिट्टू (45) और जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के चक धरावखान के रोकी (34) के रूप में हुई है। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर थाना नगरोटा बगवां में जांच शुरू कर दी गई है। दोनों लंबे समय से तस्करी में थे सक्रिय प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय थे और पुलिस की उन पर खास नजर थी। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने आम जनता से अपील की, कि नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को साझा करें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।