जालंधर| कांग्रेस पार्टी ने सिविल अस्पताल के गेट पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को ऑक्सीजन की कमी से तीन मरीजों की मौत का जवाब देना चाहिए और जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस लापरवाही के लिए अस्पताल का स्टाफ पूरी तरह जिम्मेदार है। स्टाफ को बताना चाहिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी कैसे हुई और यह हादसा केवल अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे से आम आदमी पार्टी सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की भी धज्जियां उड़ी हैं। यह सरकार केवल फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से अपना प्रचार करने में व्यस्त है। अस्पताल प्रशासन को इन मरीजों का पोस्टमार्टम करना चाहिए था, वैसे अगर किसी मामूली दुर्घटना में भी किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो सिविल अस्पताल स्टाफ पोस्टमार्टम करने के बाद ही शव परिजनों को देता है, लेकिन इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल स्टाफ की सारी लापरवाही सामने आ जाती। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मौके पर पश्चिम हलका प्रभारी सुरिंदर कौर, अश्विन भल्ला, रणदीप सिंह लक्की संधू, राजेश जिंदल, हरमीत सिंह, नरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।