कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ की बैठक, नए अध्यक्ष का स्वागत:दिल्ली रैली की तैयारी पर चर्चा, संविधान रक्षा की शपथ

करौली में कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी बैठक बुधवार को पूर्व विधायक लाखन सिंह कटकड़ के आवास पर हुई। इस दौरान प्रभाव चौधरी को एससी प्रकोष्ठ का नया जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने करौली जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचाने के लिए सक्रियता से काम करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जिसे रोकना आवश्यक है। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भारत के संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचरण खरसरपुरा, लज्जा राम वर्मा, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामकुमार बैरवा, रामगिलास जाटव, नगर परिषद उपसभापति सुनील सैनी, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सचिव उदयसिंह जाटव, पूर्व पार्षद मजीद खान, रामविलास गुरुजी, अनूप जाटव, धनसिंह मीणा, मंगल कोली, भजनलाल धोबी, वीरपाल जाटव, बाबूसिंह जाटव, कैलाश जाटव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *