रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बैठक रखी गई। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्षों की बैठक ले रहे थे। जिसमें कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व विधायकों के खिलाफ जिलाध्यक्षों ने जमकर भड़ास निकाली। विधायकों के कामकाज से लेकर संगठन में हस्तक्षेप को लेकर नाराजगी जाहिर की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैज सभी जिला अध्यक्षों से बारी-बारी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान गरियाबंद जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। दीपक बैज से शिकायत करते हुए भावसिंह साहू ने कहा कि अमितेश शुक्ल उन्हे काम करने नहीं देते। वे संगठन से जुड़े हर मामले में हस्तक्षेप करते हैं। वहीं संगठन को बीना सूचना दिए खुद कार्यक्रम करते हैं, जिसमें जिला अध्यक्ष को नहीं बुलाया जाता। कुछ इसी तरह की शिकायत मौजूदा विधायकों के लिए भी जिलाध्यक्षों ने की है। जिसके बाद बैज ने कहा कि अनुशासन सभी के लिए होना चाहिए चाहे वे संगठन के पदाधिकारी हों या फिर विधायक। जिलाध्यक्षों को दिया गया टास्क दरअसल निकाय चुनाव को लेकर आगामी रणनीति बनाने के लिए ये बैठक रखी गई थी। इसमें धान खरीदी में अव्यवस्था और इसे लेकर होने वाले आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम और पिछले माह दिए कार्यक्रमों और मासिक बैठकों की भी समीक्षा की। सभी जिला और शहर अध्यक्षों को निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा गया और उन्हें टास्क भी दिया गया है। बैठक में जिला और शहर के अध्यक्षों को नियुक्तियां जल्द करने के निर्देश


