कांग्रेस की रैली में नहीं पहुंचे राणा गुरजीत बोले-मुझे बुलाया नहीं, बेटे की रैली भी छोड़ी

2027 में सूबे की सत्ता पर काबिज होने को आतुर पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व सांसद व मौजूदा विधायक राणा गुरजीत ने अपने विधायक बेटे राणा इंदर प्रताप के साथ मिलकर अपनी ही पार्टी को अपरोक्ष चुनौती दे रखी है। शनिवार को कपूरथला में भी सियासत की दो स्टेजें सजीं। विशाल परिवर्तन के नाम तले प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा व​ड़िंग की अध्यक्षता में सुल्तानपुर लोधी में रैली हुई। कुछ ही दूरी पर दूसरी रैली दिग्गज कांग्रेसी नेता राणा गुरजीत के बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह ने नवीं सोच नवां पंजाब नाम से रैली में भारी भीड़ जुटाकर खलबली मचा दी। उनके मंच पर लगा राणा गुरजीत का पोस्टर भी कांग्रेस में चल रही सियासी कहानी बयान कर रहा था। हालांकि राणा गुरजीत ने दोनों मंचों से दूरी बनाए रखी। बेटे की रैली और कांग्रेसी मंच पर नहीं जाने को लेकर राणा गुरजीत ने कहा, उन्हें कांग्रेस की रैली के लिए बुलाया नहीं गया। जिक्रयोग है कि राणा गुरजीत सिंह लगातार कांग्रेस से कटे हुए हैं। और उनके निर्दलीय विधायक पुत्र राणा इंदर प्रताप सिंह के साथ मालवा में मक्की की फसल को बढ़ावा देने के लिए लगातार रैलियां करते आ रहे हैं। कुछ कांग्रेसी भाजपा की शह पर अक्स खराब कर रहे: व​डिंग दूसरी ओर वड़िंग सुल्तानपुर लोधी में पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा की अगुआई में आयोजित रैली’में सत्तारूढ़ आप सरकार पर खूब बरसे। सेक्रेटरी इंचार्ज आईएनसी रविंदर डालवी, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, महासचिव आईएनसी व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक सुखपाल खेहरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की उपस्थिति जुटाते हुए व​डिंग ने दावा किया कि पंजाब कांग्रेस में कोई भी मतभेद नहीं है, कुछ कांग्रेसी भाजपा की शह पर कांग्रेस का अक्स खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी होने वाले लुधियाना वेस्ट के उपचुनाव में कांग्रेस उमीदवार जीत हासिल करेंगे। विजिलेंस की तारीखों पर जाने को तैयार रहे कांग्रेसी: इंदर प्रताप सुल्तानपुर लोधी से निर्दलीय विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने रैली स्थल से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि वह पूर्व विधायक सुल्तानपुर लोधी (बिना नाम लिए) के साथ विजिलेंस के समक्ष तारीखों पर जाने के लिए तैयार रहे। क्योंकि पंजाब सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके हुए घपलों को लेकर विजिलेंस एंक्वायरी खोलने के निर्देश दे दिए हैं। निर्दलीय विधायक ने खुद कहा कि उन्होंने अपने पिता राणा गुरजीत सिंह से पूछकर रैली करने का दिन मुकर्रर किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *