कांग्रेस नेता EE से बोले-काम कराओ वरना जूते खाओगे:कहा-इतने पड़ेंगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे,अंबिकापुर में खराब सड़क को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे-43 पर खराब सड़क को लेकर कांग्रेस ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान भड़के कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व निगम सभापति अजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के ईई से कहा कि, काम कराओ, नहीं तो इतना जूता खाओगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे। दरअसल, अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर भारत माता चौक से लेकर लुचकी घाट के नीचे तक सड़क पूरी तरह से टूट गई है। बारिश में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश में स्थिति और गंभीर हो जाती है। सड़क की खस्ताहालत के कारण आए दिन रोड पर जाम लग रहा है। कांग्रेसियों ने मुखौटा लगाकर किया प्रदर्शन इसी सड़क की खराब स्थिति के विरोध में युवक कांग्रेस ने मंगलवार को चक्काजाम किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल और युवा कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णुदेव साय, महापौर मंजूषा भगत और विधायकों का मुखौटा लगाकर नारेबाजी की। दोपहर 12 बजे से चक्काजाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। भड़के कांग्रेस नेता बोले- जूते मारेंगे कार्यपालन अभियंता रामा धार तामरे ने कहा कि, कुछ दिनों पहले गड्ढों को भरवाया गया था। बारिश में फिर गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों को भरवा देंगे। इससे भड़के कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि, इसे (ईई को) पकड़कर रखो, जब तक काम चालू न हो जाए। उन्होंने कहा कि, काम कराओ नहीं तो इतने जूते मारेंगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे। ईई बोले- बजट नहीं था, अतिक्रमण से सड़क में भर रहा पानी एनएच के ईई रामाधार तामरे ने कहा कि, बारिश से पहले बजट की कमी के कारण मरम्मत ठीक से नहीं हो सका। तेज बारिश के कारण मरम्मत के बाद भी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। एक बार गड्ढों को भरा गया था। दोबारा रविवार तक सड़क के गड्ढे भर दिए जाएंगे। ईई ने कहा कि, सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण करने के कारण भी सड़क पर पानी भर जा रहा है। निकासी नहीं होने से करोड़ों रुपए से बने सड़क खराब हो रहे हैं। पौन घंटे चक्काजाम, वाहनों की लगी लाइन कांग्रेस का चक्काजाम करीब पौन घंटे तक चला। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यह अंबिकापुर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात रहे। दो साल में हुई सड़क की दुर्दशा बता दें कि, यह सड़क दो साल पहले कांग्रेस शासनकाल में बनी थी। काम की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे। सड़क पर पानी भर जाने के कारण अब सड़क पूरी तरह से टूट गई है। मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर के सभी पहुंच मार्गों के नवनिर्माण के लिए राशि दी है। उसमें यह सड़क भी शामिल है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *