सलूम्बर में जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष परमानन्द मेहता एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें यूरिया-डीएपी खाद की किल्लत, कालाबाजारी और बिजली संबंधी समस्याओं पर तत्काल राहत की मांग की गई। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिले में किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है। कई दुकानों पर खाद की कालाबाजारी हो रही है, जहां 270 रुपये का बैग 550-600 रुपये में बेचा जा रहा है। इससे किसान अत्यधिक परेशान हैं। जिलाध्यक्ष परमानन्द मेहता ने चेतावनी दी कि यदि अगले 2-3 दिनों में खाद और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद और उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि कई किसानों के नए विद्युत कनेक्शन के आवेदन महीनों से लंबित हैं, और अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण किसानों की बोई फसलें सूख रही हैं। विद्युत विभाग को पाबंद कर लंबित कृषि कनेक्शन तुरंत जारी किए जाएं। साथ ही, सिंचाई के लिए नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कांग्रेस ने झल्लारा क्षेत्र के पूर्व सरपंच रामलाल मीणा द्वारा प्रस्तुत बिलानाम भूमि नियमन संबंधी ज्ञापन का भी समर्थन किया। उन्होंने इसके शीघ्र निस्तारण की मांग की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से अपील की कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निरीक्षण किया जाए, यूरिया-डीएपी का पर्याप्त और समय पर वितरण सुनिश्चित हो, बिजली आपूर्ति नियमित की जाए और लंबित कृषि कनेक्शन तुरंत जारी किए जाएं। उन्होंने बिलानाम भूमि नियमन का भी शीघ्र समाधान करने की मांग की, ताकि रबी सीजन में किसानों को नुकसान से बचाया जा सके। इन वरिष्ठ नेताओं ने संभाला मोर्चा ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—परमानन्द मेहता, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व प्रधान व विधानसभा प्रत्याशी रेशमा मीणा, सलूम्बर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़, झल्लारा ब्लॉक अध्यक्ष गणेशलाल मेहता एडवोकेट, सराडा ब्लॉक अध्यक्ष गणेशलाल चौधरी, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह पड़तलिया, पंचायत समिति जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा, पूर्व प्रधान देवीलाल मीणा, वरिष्ठ कन्हैयालाल मेहता, भंवरलाल नागदा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल, नगर परिषद सभापति प्रधुमन कोडिया, उपसभापति अब्दुल रऊफ खान, नगर अध्यक्ष सुनील सेवक, निकाय जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष महिपाल जैन, नरेश जैन, हबीबुल रहमान, कई पार्षद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह बस्सी सहित किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


