कांग्रेस ने भाजपा प्रशिक्षण शिविर पर साधा निशाना, कसा तंज:सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा-यहां पूरी दाल ही काली है, यह कमिशन प्रशिक्षण शिविर

छत्तीसगढ़ भाजपा के मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। एक के बाद एक कई पोस्ट कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर तंज सका है। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह के नहीं पहुंचने पर कांग्रेस ने तंज कसा है- यहां पूरी दाल ही काली है। एक अन्य पोस्ट में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को कांग्रेस ने कमिशन प्रशिक्षण शिविर बताया है। छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सरगुजा के मैनपाट में आयोजित हो रहा है। बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। कांग्रेस लगातार भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर हमलावर है। प्रशिक्षण शिविर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कमिशन प्रशिक्षण शिविर बताते हुए लिखा है-सही से दिल्ली नहीं पहुंच रहा है कमिशन, इसलिए सबको जबरन देना पड़ रहा प्रशिक्षण। अमित शाह के नहीं आने पर भी कांग्रेस का तंज
भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मैनपाट पहुंचने वाले थे। एक दिन पूर्व ही उनका दौरा कार्यक्रम रद्द हो गया। इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा है- “दाल में कुछ काल नहीं, पूरी दाल काली है।” राज्यपाल मान. रमन डेका जी लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं, जो कि सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है। वहीं कल नई दिल्ली में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आज अमित शाह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जो कि मैनपाट में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होना था, उसे रद्द कर दिया।” आखिर राज्यपाल ने क्या फीडबैक दिया, जिसके चलते गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ भजपा का निमंत्रण ठुकरा दिया। पैसे बांटते पकड़े गए, वे दे रहे प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े पर भी तंज कसते हुए लिखा है- महाराष्ट्र चुनाव के दौरान पांच सितारा होटल में पैसे बांटते पकड़े गए विनोद तावड़े आज मैनपाट भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने पहुंचे हैं… शर्म करो। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में सांसदों, विधायकों के मोबाइल भी जमा करा लिए गए थे। इसे लेकर भी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए तंज कसा है। भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस के एक के बाद एक पोस्ट के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधने की कोशिश की है। 07 जुलाई को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़के की रायपुर में जनसभा हुई थी। खड़गे पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने तंज कसते हुए पोस्ट सोशल मीडिया में डाला है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *