सुकमा| राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर शनिवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जनादेश परब के तहत कार्यक्रम किया। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि 1 साल में भाजपा सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। 5 साल सत्ता में रही कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की मूल भावना को खराब करने का प्रयास किया। कोयला घोटाले से लेकर सीजीपीएससी जैसे बड़े घोटाले करते हुए युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि 24 साल पहले जब राज्य बना था, तब से लेकर साल भर पहले तक नक्सलवाद प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या थी। अब डबल इंजन की सरकार में नक्सल समस्या खत्म होने की कगार पर है।


