कांग्रेस बोली- खराब पड़ी बाइक के नाम पर डीजल घोटाला:धमतरी में प्रदर्शन कर जांच की मांग; BJP ने कहा- आरोप तथ्यहीन, FIR हो

धमतरी नगर निगम के कथित डीजल घोटाले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगर निगम में गैराज में खराब पड़ी बाइक के नाम पर डीजल लिया गया है। इन आरोपों के बाद बीजेपी पार्षद ने तथ्यहीन आरोप बताते हुए थाने में FIR की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने कहा कि वह पहले अंग्रेजों से नहीं डरे थे तो इनके जैसे चोरों से नही डरेंगे। इस डीजल चोरी में जितने अधिकारी और जिनका आशीर्वाद है उनपर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 1 अगस्त को कांग्रेस ने इस मामले में प्रदर्शन किया और जांच की मांग की। कांग्रेस ने किया डीजल में घोटाले का दावा कांग्रेस ने कुछ दिन पहले प्रेस वार्ता में दावा किया था कि धमतरी नगर निगम में डीजल घोटाला हुआ है। उनका आरोप था कि जो वाहन चार-पांच महीने से खराब होकर गैराज में खड़े थे, उनके नाम पर भी डीजल जारी किया गया। यहां तक कि नगर निगम से जारी डीजल पर्ची में एक मोटरसाइकिल का नंबर भी दर्ज था। इन आरोपों के बाद 31 जुलाई को भाजपा पार्षद कोतवाली थाना पहुंचे और कांग्रेसियों पर तथ्यहीन आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। 1 अगस्त को कांग्रेसी कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे और सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेज पेश करते हुए डीजल घोटाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने भाजपा पर चोरी का आरोप लगाया और एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। चोर कौन है जनता जानती है – BJP इस संबंध में भाजपा पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा उल्लेख किया गया है कि पल्सर का वीडियोग्राफी और फोटो है। तो वो ये बताए कि किस पल्सर में 30 लीटर पेट्रोल डला है। जिसकी जांच होगी। अगर जांच मेंं नही पाया गया तो बिल्कुल जेल जाएंगे सजा होगी। चोर कौन है जनता जानती है। इस प्रकरण ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है और दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *