भास्कर न्यूज | जालंधर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट सुपर स्पेशियलिटी के लिए काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल की काउंसलिंग तीन राउंड में की जाएगी। पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन 13 मई से शुरू होगा। नीट एसएस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार इसके लिए एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर जानकारी कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक, 12 मई को इसमें हिस्सा लेने वाले संस्थान अपनी सीट मैट्रिक्स को जारी करेंगे। इसके बाद छात्र 13 से 18 मई के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जाम करवा सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन दोपहर 12 बजे तक, जबकि शुल्क दोपहर तीन बजे तक किया जा सकेगा। नेशनल मेडिकल कमीशन 2019 की धारा 61(2) के अनुसार, नीट सुपर स्पेशियलिटी (नीट एसएस) परीक्षा के जरिए डीएम या एमसीएच और डीएनबी सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में दाखिला दिया जाता है। राज्य स्तर या इंस्टीट्यूशनल लेवल पर कोई अन्य परीक्षा इन कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित नहीं की जाती। रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा। यह चॉइस फिलिंग विंडो 14 से 18 मई, 2025 तक खुली रहेगी। 18 मई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक छात्र अपनी चॉइस को लॉक कर सकेंगे। इसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से 19 और 20 मई को पहले राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद, चयनित छात्रों को 22 से 26 मई, 2025 के बीच संबंधित संस्थान में जाकर रिपोर्ट करना होगा, जहां आगे की प्रवेश प्रक्रिया और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस साल इस कोर्स में क्रिटिकल केयर मेडिसिन और मेडिकल ऑन्कोलॉजी जैसे दो नए समूह भी जोड़े गए हैं। दाखिला पाने वाले छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र 20 जून, 2025 से शुरू होगा। वहीं पहले राउंड के बाद दूसरा राउंड 31 मई, 2025 से शुरू होगा। इसके लिए दो से आठ जून, 2025 तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं सीट आवंटन 9 से 10 जून तक किया जाएगा। दूसरे राउंड में सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को 12 से 19 जून तक अलॉट किए गए संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। वहीं तीसरे दौर के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 23 जून से लेकर 7 जुलाई तक चलेगी।