कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत:पत्नी ने लगाया आरोप-बड़े भाई और उसके बेटे ने पीट-पीटकर की हत्या

कानपुर के चौक सर्राफा में शुक्रवार को संदिग्ध हालातों में बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, पत्नी ने मृतक के बड़े भाई व उसके बेटे पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने उर्सला अस्पताल में हंगामा करते हुए पुलिस पर भी मामले की सुनवाई न करने और लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली आशुतोष, इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मकान का चल रहा था विवाद
चौक सर्राफा निवासी आयुष वर्मा ने बताया कि 65 वर्षीय पिता राजेश कुमार वर्मा और उनके बड़े भाई (आयुष के ताऊ) का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। परिवार में मां पूनम और बहन स्मृति वर्मा हैं। बेटे ने बताया कि आए दिन ताऊ और उनका बेटा बिजली काट देता है। पानी न ले सकें, इसके लिए टोंटी तोड़ देता है। शुक्रवार को मां पूनम नानी को लेकर खैराबाद अस्पताल गई थीं। बहन अपने काम गई हुई थी और पिता घर पर अकेले थे। शाम करीब पांच बजे पिता ने मां को फोन किया कि जल्दी घर आओ, बड़े भाई और उसके बेटे ने पीटा है। मां घर पहुंची तो पिता जमीन पर पड़े थे मां घर पहुंची तो देखा कि पिता जमीन पर बेसुध अवस्था में पड़े हैं। सांस न आने पर आनन-फानन में उन्हें उर्सला लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजेश की मौत के बाद पत्नी पूनम ने कहां कि जेठ और उसका बेटा बीते छह माह से प्रताड़ित कर रहे थे, सभी के साथ मारपीट कर चुके है। मामला पुलिस की संज्ञान में था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि दो भाइयों में मकान को लेकर विवाद था, शुक्रवार को राजेश मोटर चलाने गए, इसी दौरान दोनों में कहासुनी हुई है। राजेश हार्ट के भी मरीज थे। शरीर में फिलाहल कोई चोट के निशान नहीं हैं। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *