कानपुर में 4 मंजिला बिल्डिंग में आग:फर्स्ट-सेकेंड फ्लोर पर जूता-चप्पल की फैक्ट्री, तीसरी-चौथी मंजिल पर फैमिली; 5 लोग फंसे

कानपुर में रविवार रात एक 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना चलता है। तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दमकलकर्मियों ने परिवार के कुछ लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के फंसे होने की बात कही जा रही है। उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। मामला चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर का है। 3 तस्वीरें देखिए… बताया जा रहा है यह बिल्डिंग कासिम नाम के व्यक्ति की है। जिसमें नीचे कारखाना और ऊपर कासिम का परिवार रहता था। पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। मगर चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका था। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर तीन बच्चों समेत 5 लोग फंसे हैं, उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। पहले बेसमेंट में आग लगी, फिर तीन धमाके हुए
वहीं जब आग तीसरी मंजिल पर पहुंची तो दो तेज धमाके हुए। इसके पांच मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ। आशंका जताई जा रही है कि आग से 3 सिलेंडर फट गए हैं। लोगों ने बताया कि आग पहले बेसमेंट में लगी। इसके बाद तेजी से फैलते हुए महज 20 मिनट में ही टॉप फ्लोर तक पहुंच गई। बगल की बिल्डिंग में जूता-चप्पल का गोदाम है। यह गोदाम भी आग की चपेट में आ गया है। जाजमऊ निवासी मिस्ताहुल हक इसरत इराकी ने बताया कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर मेरा भांजा दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां फंसी हैं। पुलिस उनका रेस्क्यू कर रही है। बताया- दानिश के पिता अकील हैं, जो कि बाहर आ गए थे। परिवार वालों के मुताबिक, आग लगने की सूचना पर अकील ने बेटे दानिश को फोन किया था। दानिश ने फोन उठाकर हैलो बोला था। फिर उसका फोन बंद हो गया। ​​​​​​​
60 से ज्यादा फायर कर्मी बुझा रहे आग
दमकल की पहले चार गाड़ियों मौके पर पहुंची। मगर जब आग चौथी मंजिल पर पहुंची तो छह और दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। आग बुझाने के लिए 60 से ज्यादा फायर कर्मी लगाए गए हैं। डेढ़ घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मी बिल्डिंग के अंदर सीढ़ी लगाकर दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं। मगर धुआं के कारण दमकल कर्मी अंदर नहीं जा पा रहे। वहीं पुलिस कर्मी पड़ोस की छत से कासिम के घर की दीवारों को तोड़ रहे हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को बचाया जा सके। मौके पर ADM राजेश कुमार, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, CFO दीपक शर्मा पहुंच गए। ये खबर अभी अपडेट हो रही है… ………………………………… ये खबर भी पढ़िए- अलीगढ़ में 4 सीटर ट्रेनी विमान क्रैश:लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराया, जांच के आदेश अलीगढ़ एयरपोर्ट में रविवार दोपहर पायलट ट्रेनिंग के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया। 4 सीटर इस प्लेन के अंदर सिर्फ ट्रेनी पायलट प्रणव जैन मौजूद था, जो प्लेन उड़ा रहा था। जब प्लेन क्रैश की सूचना अधिकारियों को मिली, तो अफरा-तफरी मच गई। मामला धनीपुर हवाई पट्‌टी का है। प्लेन आसमान में उड़ने के बाद लैंडिंग कर रहा था। प्लेन को रन-वे पर उतारने के दौरान इसका डायरेक्शन बदल गया और यह एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से जा टकराया। हालांकि प्लेन की स्पीड स्लो होने की वजह से पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *