भास्कर संवाददाता | हरदा/सोडलपुर जिले के सोडलपुर में 16 दिसंबर से गुरु कान्हा बाबा का मेल शुरू होगा, जो करीब एक माह तक चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक ली। इसमें मेले में अग्निशमन व्यवस्था, बिजली-पानी की व्यवस्था, जनरेटर, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी। सीएमएचओ डॉ एचपी सिंह से मेला स्थल पर 70 साल से अधिक उम्र के वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेला आयोजन स्थल पर जनकल्याण अभियान के तहत ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश भी एसडीएम महेश बडोले को दिए। एसपी अभिनव चौकसे ने मेला प्रवेश स्थल व निकासी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के फोन नंबर प्रदर्शित करते हुए सूचना बोर्ड लगाया जाए, ताकि किसी को भी कोई समस्या हो तो वह संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सकें। एसडीओपी आकांक्षा तलया को पुलिस ड्यूटी, होमगार्ड ड्यूटी और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा। मेला समिति के जो स्वयंसेवक कार्यरत रहेंगे, सभी को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किए जाएं।