भास्कर न्यूज|कामडारा कामडारा पावर ग्रिड के निकट एक 307 छोटी वाहन पहले से खड़ी एक ट्रक के पीछे जाकर मारा टक्कर। जिसमे चालक पवन महतो उम्र 24 वर्ष, पंडा (मसिया) गांव, थाना भरनो निवासी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत पावर ग्रिड कामडारा के निकट तारिणी ढ़ाबा के समीप एक ट्रक संख्या JH02T/7651 पहले से खड़ी थी। वहीं आज बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे के आसपास रांची की ओर से आ रही एक 307 छोटी वाहन सीधे आकर उक्त खड़ी ट्रक मे जाकर टक्कर मार दी। जिसके कारण उक्त छोटी 307 वाहन के अगला भाग का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायलावस्था मे उक्त छोटी वाहन में लगभग आधे घंटे तक फंसा रहा। इधर घटना की खबर लगते ही कामडारा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद उक्त घायल चालक को सीएचसी कामडारा मे भर्ती कराया गया। परंतु इलाज के क्रम मे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घटना के बारे मे तुरंत इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दी। उक्त 307 छोटी वाहन रांची से सिंटेक्स लोड कर सिमडेगा जा रही थी। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी लग गई होगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर, पहले से खड़ी ट्रक के पीछे जाकर टकरा गया।